मुद्रा लोन परिचय
मुद्रा लोन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया गया एक कोलेट्रल फ्री लोन योजना है, जिसमें बैंक किसी व्यापारी को उसका मौजूदा व्यापार बढ़ाने के लिए उसके बैलेंस शीट के आधार पे क्रेडिट लिमिट देता है जो हर साल रिन्यूअल होता रहता है।
और यदि कोई नया व्यापार शुरू करना चाहता है और उसके पास पैसों की समस्या आ रही है और उसके पास बैंक को देने के लिए कोई सेक्यूरिटी नही है जैसे कि घर,जमीन, फ्लैट, बंगलो इत्यादि, तो वह व्यक्ति भी इस लोन का लाभ ले सकता है मग़र बैंक किसी को भी लोन तभी देगा जब उसके पास अपने व्यापार की प्रोजेक्ट रिपोर्ट हो।
इसलिये जब भी बैंक जाएं उसके पहले प्रोजेक्ट रिपोर्ट किसी सी ए ( Chartered accountant) मदद से बनवा लें जिससे कि बैंक को समझने में आसानी रहे की आप कौन सा व्यापार करेंगे ,उसमे क्या लागत लगेगी, मुनाफा कितना होगा और आप बैंक का लोन किस तरह चुकाएंगे।
दरअसल मुद्रा लोन को तीन भागों में बांटा गया है, आइये जानते है।
(1) शिशु लोन
शिशु लोन मुद्रा लोन की पहली श्रेणी है जिसमे 50 हजार तक का ऋण मिलता है।
(2) किशोर लोन
यदि किसी का प्रोजेक्ट 50 हजार से 5 लाख तक का है उसे किशोर लोन की श्रेणी में रखा जाता है।
(3) तरुण लोन
यदि आपका प्रोजेक्ट 5 लाख से 10 लाख तक का है तो आपको तरुण स्किम की अंतर्गत लोन मिल जाएगा।
हालांकि बैंक इतनी आसानी से किसी को भी लोन नही देता, बैंक जब तक आपके अनुभवों और प्रोजेक्ट से संतुष्ट नही होगा तब तक ऋण की स्वीकृति नही मिलेगी।
नोट- बिज़नस मित्रा एम एस एम ई किसी प्रकार का लोन नही दिलाता ना ही कोई दावा करता हैं, हम सिर्फ सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को आप तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
हम इसी प्रकार और भी योजनाओं के बारे में जानकारी लाते रहेंगे । हमारी पोस्ट पे आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो कमेंट करके जरूर बताएं।
Nice
जवाब देंहटाएं