CGTMSE LOAN FOR NEW BUSINESS
Credit guarantee fund trust, माइक्रो स्माल एंड इंटरप्राइजेज के लिए फण्ड गारंटी देता है, जब हम किसी व्यापार के लिए बैंक में लोन के लिए जाते हैं तो बैंक बिना सेक्युरिटी के लोन देने में आनाकानी करता है इसी समस्या के समाधान के लिए MSME मिनिस्ट्री और सिडबी (SIDBI) ने मिलकर ये ट्रस्ट बनाया जिसके अंतर्गत माइक्रो एंड स्माल इंटरप्राइजेज को क्रेडिट गारंटी प्रदान करता है.
How to apply for CGTMSE LAON?
CGTMSE के आवेदन लिए आपको www.udaanformse.in www.udaanformse.in पर जाना होगा अब उड़ान पोर्टल पर आपका स्वागत है
उड़ान पोर्टल पर आने के बाद आपको रजिस्टर करना होगा और इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और ईमेल से लाग इन कीजिये. लाग इन करने से पहले आप अपने आंकलन कर लें की आप स्माल बिज़नस की श्रेणी में आते हैं .
अब लाग इन करने के बाद आपको दो विकल्प दिखेंगे पहले न्यू बिज़नस और दूसरा मौजूदा बिज़नस अब आपका जो भी बिज़नस है उसके अनुसार विवरण देना होगा जैसे की न्यू बिज़नस के लिए आधार, पेन कार्ड और एक वित्तीय वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न का विवरण भरना होगा इसके साथ ही आपके पास आपके बिज़नस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट होना अनिवार्य है जिसमे आपके बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी हो जिसे आप बैंक को दिखा सके और जरुरी ऋण की विवरण बता सके.
अब मौजूदा बिज़नस के लिए आपके पास जी एस टी नंबर होना चाहिए जिससे आप लाग इन करेंगे सभी प्रकिया पूरी करने के बाद आपको बैंक का चुनाव करना होगा ध्यान रखें की जिस बैंक का आप चुनाव करें वहां से आपको ऋण मिलने के चांस ज्यादा हो या हमारे सुझाव से आप का जिस बैंक में खाता हो उसी बैंक का चुनाव करें,
जिससे आपके ऋण मिलने चांस और बढ़ जाये.
बैंक चुनाव के बाद अब आपके पास लोन का प्रोविजनल लैटर मिल जायेगा .अब इस लैटर के साथ और और डॉक्यूमेंट लेकर बैंक जा सकते हैं.
ELIGIBILITY FOR CGTMSE
इस लोन के लिए कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल हो पात्र है। आप कोई नया बिजनस करना चाहते हों या आपका कोई मौजूदा बिज़नस हो आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विस्तृत जानकारी के लिए www.udaanformse.in पर जाएंं।
नोट- हम किसी को भी लोन दिलाने का दावा नही करते ये पोस्ट सिर्फ जानकारी के लिए है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें