CGTMSE LOAN FOR NEW BUSINESS Credit guarantee fund trust, माइक्रो स्माल एंड इंटरप्राइजेज के लिए फण्ड गारंटी देता है, जब हम किसी व्यापार के लिए बैंक में लोन के लिए जाते हैं तो बैंक बिना सेक्युरिटी के लोन देने में आनाकानी करता है इसी समस्या के समाधान के लिए MSME मिनिस्ट्री और सिडबी (SIDBI) ने मिलकर ये ट्रस्ट बनाया जिसके अंतर्गत माइक्रो एंड स्माल इंटरप्राइजेज को क्रेडिट गारंटी प्रदान करता है. How to apply for CGTMSE LAON? CGTMSE के आवेदन लिए आपको www.udaanformse.in www.udaanformse.in पर जाना होगा अब उड़ान पोर्टल पर आपका स्वागत है उड़ान पोर्टल पर आने के बाद आपको रजिस्टर करना होगा और इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और ईमेल से लाग इन कीजिये. लाग इन करने से पहले आप अपने आंकलन कर लें की आप स्माल बिज़नस की श्रेणी में आते हैं . अब लाग इन करने के बाद आपको दो विकल्प दिखेंगे पहले न्यू बिज़नस और दूसरा मौजूदा बिज़नस अब आपका जो भी बिज़नस है उसके अनुसार विवरण देना होगा जैसे की न्यू बिज़नस के लिए आधार, पेन कार्ड और एक वित्तीय वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न का विवरण भरना होगा इसके...
Business Mitra MSME
In this blog, we are talking about new business government policies, schemes for startups, finance loan schemes for new businesses